अजा आदियोगी अक्षयगुण अनंत दृष्टि अनघा है
अव्यय अविनाशी औघड़ भैरव भूतेश्वर भोलेनाथ है
नित्यसुंदर पुष्कर रवी लोचन हो सदाशिव सनातन की
रूद्र रूप हो नृत्य प्रेमी, जय नीलकंठ पिनाकिन की
सर्वयोनी है सर्वतपना है सर्वेश्वर शंभू शंकर है
त्रिपुरारी वरदा वह स्कंद गुरु शांता सोमेश्वर है
वज्रहस्ता वीरभद्र विशालाक्ष वृषवाहन हो
वेदकर्ता वाचस्पति त्रिलोकपति त्रिशूलिन हो
सर्वाचार्य शांता हो प्रियभक्त प्रियदर्शन हो
परमज्योति नागभूषण नटराज महेश महायोगी हो
महामाया के महाशक्तिमाया महादेव महाबुद्धि है
महाकाल है लोकंकर लोकपाल ललाटक्ष केदार है
गंगाधर कोचादइयां जराधिशमना कमलाक्षण है
दुर्जय ध्युतिधारा ज्ञानदीप जगदीश दिगंबर है ll
~ © कैलाश जांगड़ा बनभौरी (K. J. Banbhori)
#kailashjangrabanbhori #shbdgrz #shbd-grz #shiv शिव